भाजयुमो ने किया खैरागढ़ थाने का घेराव

छत्तीसगढ़ / राजनादगांव जिला पंचायत उपाध्यक्ष व खैरागढ़ विधानसभा के सक्रिय बीजेपी नेता विक्रांत सिंह सहित लगभग दस भाजपा कार्यकर्ताओं के ऊपर नगर पालिका परिषद के चुनाव के दौरान बलवा करने जैसे गैर जमानती धाराओं के तहत पुलिस ने खैरागढ़ थाने में अपराध पंजीबद्ध किया गया है, जिसके चलते राजनादगांव जिले सहित छत्तीसगढ़ में चर्चा का विषय बना हुआ है, आपको बता दें कि कल भाजपा के वरिष्ठ नेताओ ने राजनादगांव एसपी को अपराध खात्मा करने के लिए ज्ञापन सौंपा था, आज इसी क्रम में राजनादगांव जिला भाजपा अध्यक्ष मधुसूदन यादव एवं भाजयुमो जिला अध्यक्ष मोनू बहादुर सिंह के नेतृत्व में लगभग पांच सौ भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने खैरागढ़ थाने का घेराव करने पहुचे जहां सैकड़ो की संख्या में उपस्थित पुलिस बल के जवानों के सामने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रज्ञा मेश्राम को ज्ञापन सौपकर भाजपाइयों ने केस को खात्मा करने की मांग रखी है मीडिया से बातचीत के दौरान मधुसूदन यादव ने कहा कि पुलिस प्रशासन के द्वारा गलत तरीके से अपराध पंजीबद्ध किया गया है जिसके विरोध में थाने का घेराव किया।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *