धनबाद / भूली आज टाइगर फोर्स धनबाद जिला कमेटी का एक आवश्यक बैठक भूली एमपी आई हॉल में क्या किया जिसमें मुख्य रुप से टाइगर फोर्स के सुप्रीमो सा विधायक ढुल्लू महतो उपस्थित हुए एवं इस बैठक की अध्यक्षता टाइगर फोर्स के जिलाध्यक्ष धर्मजीत सिंह तथा जिला महासचिव अजय सिन्हा ने किया ! उक्त बैठक में टाइगर फोर्स के नेता एवं कार्यकर्ता गण उपस्थित हुआ उक्त बैठक संगठन को मजबूत बनाने के लिए क्या किया तथा इस आवश्यक बैठक में मुख्य रूप से टाइगर फोर्स के कार्यकर्ता उपस्थित थे कैलाश गुप्ता, बप्पी चक्रवर्ती, कन्हैया यादव, साधन महत्, जयदेव कुमार, अनूप कुमार साहू इंद्रजीत कुमार शिव पांडे कलानिकेतन के वशिष्ठ प्रसाद सिन्हा टिंकू महतो राजीव सिन्हा तथा अन्य लोग इस आवश्यक बैठक में उपस्थित हुए
Categories: