कार्यक्रम का तीसरा दिन सफलता पूर्वक संपन्न।
धनबाद / “द आर्ट ऑफ लिविंग” परिवार ने अपने कंबल वितरण कार्यक्रम को अग्रसर करते हुए आज कल्याणपुर मध्य विद्यालय, खरनी बस्ती व कुर्मीडीह बस्ती के १२० अभावग्रस्त, लाचार लोगो को कंबल व खाद्य सामग्री (चूड़ा गुड़) का वितरण किया। बस्ती और गांव के लोगो का कहना है की ठंड में अत्यंत तकलीफ का सामना करना पड़ रहा है, टी ए ओ एल के सेवा से उन्हें भारी राहत मिलेगी।
खरनी ग्राम के बड़े बूढ़े धीनेंनाथ सिंह चौधरी, मुरली मनोहर इत्यादि ने बढ़ चढ़कर टी ए ओ एल के सेवाचार्यो का स्वागत किया। १०० वर्षो से अधिक प्राचीन ठाकुरबाड़ी मंदिर का भी दर्शन मिला और उसकी प्रत्येक वर्ष की पूजा की विधि की जानकारी, खरनी गांव के ध्रुव सिंह चौधरी ने दी। वही लक्ष्मण महतो, तेज नारायण महतो, संतोष महतो ने कल्याणपुर मध्य विद्यालय में गांव के जरूरतमंदों को एक जगह इकट्ठा कर कार्य को सरल बनाया।
वितरण कार्यक्रम में आर्ट ऑफ लिविंग के प्रशिक्षक मयंक सिंह, श्रद्धालु आशीष जैन, रामाधार प्रसाद, सुखजिंदर जॉनी, शंकर कुमार इत्यादि का योगदान रहा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में द आर्ट ऑफ लिविंग धनबाद परिवार का महत्वपूर्ण योगदान है।