सरायकेला/ कांड्रा के हरिश्चन्द्र बाँधा घाट, में आनन्द मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल सरायकेला खरसवाँ की ओर से 50 गर्म कपड़े एवं साड़ी का वितरण किया गया इस मौके पर आनन्द मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम के संयोजक गोपाल बर्मन ने कहा आनन्द मार्ग का उद्देश्य है आत्म मोक्षार्थम जगत हिताय च अर्थात हमलोगों का लक्ष्य है एक हाथ परमपुरुष के चरण पर रख कर दूसरे हाथ से जगत की सेवा करते जाना । जो कार्य अपने लक्ष्य की ओर बढ़ने में मददगार हो उस कर्म को अपनाना है जो कार्य बाधक हो उसे दूर हटा देना चाहिए । हमे निःस्वार्थ भाव से जन सेवा करनी चाहिए । परम पिता परमेश्वर द्वारा ही जीव जगत की सृष्टि हुई है उनको खुश करने का सहज उपाय है उनकी सृष्टि की सेवा करना ।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में गौरी शंकर, किंसुख ,सीताराम ,सूर्य प्रकाश , इत्यादि मौजूद थे ।