केपीएस ने दिया मानवता का परिचय, अमित को मिलेगी निःशुल्क शिक्षा

सरायकेला / जिला पश्चिमी सिंहभूम सह आस पास के क्षेत्रों में सुप्रसिद्धि प्राप्त कॉन्सेप्ट पब्लिक स्कूल,चक्रधरपुर द्वारा सरायकेला प्रखंड अंतर्गत मुरुप ग्राम के मेधावी छात्र अमित प्रमाणिक का आई एस सी की पढ़ाई का खर्चा वहन करने की घोषणा की गई है।इसी संदर्भ में रविवार को कॉन्सेप्ट पब्लिक विद्यालय चक्रधरपुर के चेयरमैन श्री जितेन्द्र षड़ंगी प्रिंसिपल परमानंद झा, एकाडमिक हेड गौतम पांडे,खगेश्वर कुमार आदि ने मेधावी छात्र अमित प्रमाणिक के गांव मुरूप उनके परिवार और गांव वालों से मिलने पहुंचे।सूचना पाकर अमित प्रमाणिक के परिवार सह मुरूप ग्रामवासी गांव के मुख्य द्वार पर स्थित अर्जुन पुस्तकालय प्रांगण में ग्राम प्रधान जितमोहन महतो,बलदेव प्रधान, पुतकालय अध्यक्ष हेमसागर प्रधान, लक्खी प्रामाणिक, मणि प्रधान,भुवानी प्रमाणिक, संजीत प्रमाणिक,डॉ भीम महतो,शंभू महली,मधुसूदन मंडल,सुकदेव प्रधान,सपन प्रमाणिक, लखन प्रधान समेत गांव के प्रबुद्ध जनों के साथ पहुंचे कॉन्सेप्ट पब्लिक विद्यालय चक्रधरपुर के विद्यालय प्रशासन के सदस्यों का पुष्प वर्षा के साथ अभिनंदन किया एवं विद्यालय प्रशासन को इस पुनीत कार्य के लिए धन्यवाद देकर उनका आभार प्रकट किया।जानकारी देते हुए सुपरिचित समाजसेवी हेमसागर प्रधान ने बताया कि अमित प्रामाणिक के पिता राजू प्रमाणिक की आर्थिक स्थिति अत्यंत दयनीय है साथ ही वे दृषिहीन भी हैं,बावजूद पिता श्री राजू प्रामाणिक अपने सुपुत्र को एक सुखद एवं समृद्ध भविष्य प्रदान करने की अपनी चाह को लेकर वर्ग प्रथम से अब तक निजी विद्यालय में अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई करा रहे हैं। पुत्र अमित प्रमाणिक भी अपने पिता की आकांक्षा का सम्मान कर कठिन परिश्रम एवं विद्यालयों द्वारा मिल रहे सहयोग की बदौलत अबतक अपनी पढ़ाई में अव्वल प्रदर्शन कर रहे हैं।पिता राजू प्रामाणिक के आर्थिक एवं शारीरिक स्थिति को देखते हुए मेधावी छात्र अमित प्रमाणिक को कॉन्सेप्ट पब्लिक स्कूल,चक्रधरपुर ने उनकी आई एस सी की पढ़ाई ,होस्टल का खर्चा आदि निःशुल्क करवाने की बात कही है।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *