डीजीएमएस के लॉ ऑफिसर श्रीमती रितु श्रीवास्तव ने डोनेट किए गर्म कपड़ा।
धनबाद/ समाजसेवी संस्था केयर एंड सर्व फाउंडेशन द्वारा धनबाद बरमसिया फाटक से पुराना स्टेशन होते हुए,धनबाद रेलवे स्टेशन दक्षिण छोर फाटक तक आज सुबह 11:00 बजे से जो भी जरूरतमंद राहगीर रास्ते में नजर आये और जिनका शरीर में ऊनी कपड़ा नहीं था वैसे जरूरतमंदों को गर्म कपड़े पहनाया गया और दिया गया,आपको बता दें कि यह गरम कपड़ा श्रीमती रितु श्रीवास्तव,लॉ ऑफीसर डीजीएमएस,के द्वारा संस्था को डोनेशन दिया गया,जिसमें स्वेटर,,जैकेट,टोपी,मफलार, लेडिस स्वेटर, बच्चों का स्वेटर और दस्ताना शामिल है, इसके लिए संस्था की ओर से श्रीमती श्रीवास्तव को भी धन्यवाद और इस नेक कार्य में संस्था के सक्रिय सदस्य रॉबिन चटर्जी और जयदीप बनर्जी ने अपना अहम भूमिका निभाई।
आपको बता दें कि हर रोज की तरह आज भी रात को धनबाद रेलवे स्टेशन के दक्षिणी छोर में जरूरतमंदों को खाना खिलाया जाएगा,जो पिछले दिनांक 16 अक्टूबर 2021 से बिना रुके प्रतिदिन शाम को निरंतर खाना खिला रहे हैं,संस्था का उद्देश्य जरूरतमंदों का साथ खड़ा होकर, उनका जरूरत को पूरा करने की कोशिश।
उपरोक्त जानकारी संस्था के मीडिया प्रभारी नीलकमल खवास के द्वारा दिया गया।