चतरा: मिशन ब्लू फाउंडेशन व युवा एवं खेलकूद कार्य विभाग झारखंड सरकार द्वारा 11 से 14 मार्च तक रांची में आयोजित झारखंड युवा सदन के लिए चतरा के प्रखर सिंह शॉर्टलिस्ट हुए हैं। प्रखर युवा सदन में पक्ष व विपक्ष के मंत्रियों और विधायकों के समक्ष चतरा विधानसभा का प्रतिनिधित्व करेंगे। युवा सदन के लिए शॉर्टलिस्ट होने के बाद चतरा पहुंचे प्रखर ने बताया कि राज्य सरकार एवं खेलकूद, युवा कार्य विभाग द्वारा प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों से एक-एक शिक्षित युवाओं में राजनीति प्रोत्साहन के उद्देश्य से झारखंड युवा सदन का गठन किया गया है। इस सदन के माध्यम से युवाओं को राजनीतिक धुरंधरों से राजनीति का कखारा सीखने का मौका मिलेगा। जिससे न सिर्फ आने वाली पीढ़ी को राजनीति की बारीकियों से अवगत होने का मौका मिलेगा बल्कि राज्य को शहीद दशा और दिशा में ले जाने में भी युवाओं को मंच प्रदान होगा। प्रखर के युवा सदन के लिए शॉर्टलिस्ट होने पर स्थानीय लोगों ने बधाई दी है।