लोयाबाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दुकानदार अनंत मित्तल की मां रुक्मणी देवी की मौत का कारण आग व धुआं से दम घुटना बताया गया है। लेकिन वास्तविक कारणों को पता करने के लिए पुलिस ने उसका विसरा रिजर्व कर लिया है। रांची विधि वैज्ञानिक अनुसंधान केंद्र भेजने की प्रक्रिया कर रही है। पुलिस का अनुसंधान जारी है।वैसे अब तक इस मामले का खुलासा नहीं कर सकी है कि दुकान में आग कैसे लगी थी।
दुकान के समीप संदिग्ध अवस्था में देखा गया था बाइक
दुकान के समीप संदिग्ध अवस्था में देखा गया बाइक जली अवस्था में कनकनी सात नंबर श्मशान घाट के पास पाया जाना इस मामले को थोड़ा पेचीदा बना दिया है। हालांकि पुलिस जली बाइक की घटना को दुकान में लगी आग की घटना से जोड कर फिलहाल नहीं देख रही है। पुलिस का मानना है कि चोरी का बाइक था जो छुपा कर झाड़ियों में रखा गया था। झाड़ियों में आग लग जाने के कारण बाइक जल गई। हालांकि आसपास के लोगों का साफ कहना है कि घटना के समय दुकान की थोड़ी सी दूरी पर यह बाइक खड़ी देखी गई थी। लोगों द्वारा उसे कैमरे में भी कैद कर लिया गया था। अचानक यह गायब हो गई थी । दुसरे दिन बाइक जली अवस्था में पुलिस द्वारा बरामद किया जाना कहीं न कहीं इस मामले को रहस्यमय बना दिया है।
दुकान में करीब दो ढाई लाख रुपये की संपत्ति जल कर राख
मालूम हो कि रविवार की भोर में अपराधियों के द्वारा दुकानदार अनंत मित्तल की राशन दुकान में आग लगा दी थी। इस घटना में मित्तल की मां की मौत हो गई थी तथा दुकान में करीब दो ढाई लाख रुपये की संपत्ति जल कर राख हो गई थी।