असैनिक शल्य चिकित्सक पदाधिकारी के सभागार में यूनिसेफ भारतीय लोक कल्याण संस्थान के द्वारा डाला गया प्रकाश

धनबाद। झरिया (असलम अंसारी) असैनिक शल्य चिकित्सक सा चिकित्सा पदाधिकारी के सभागार में यूनिसेफ भारतीय लोक कल्याण संस्थान के द्वारा धनबाद के मदर एनजीओ एवं अन्य 10 एनजीओ ने भाग लिया सिविल सर्जन धनबाद एवं बी आर सी एच ओ द्वारा कोविड-19 की गतिविधियों पर प्रकाश डाला गया तथा सभी एनजीओ को साथ मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है जिसमें मुख्य रुप से सिविल सर्जन धनबाद डीआरसीएच ओ संजीव कुमार यूनिसेफ से सौरव कुमार जिला काउंसलर लखन विश्वकर्मा मदर एनजीओ शुभ दृष्टि के सुनील कुमार वर्मा किसान विकास ट्रस्ट के कुमार विश्वकर्मा बड़ाई कल्याण संस्थान के रंजीत शर्मा सुदर्शन शाह ग्रामीण विकास केंद्र एवं अन्य 10 एनजीओ ने भाग लिया सभी ने आश्वासन दिया कि कोविड-19 में सहयोग करने को तैयार हूं जिससे बीएल केस के लोगों ने भी सहयोग करने का अपील किया है तथा यथासंभव जिले के हर ब्लॉक में भारतीय लोक कल्याण संस्थान के लोग पूर्व से कर्तव्य मिशन साइको सपोर्ट एवं काउंसलिंग का कार्य कर रहे हैं और कार्य करने के लिए तैयार हैं इसमें धनबाद ब्लॉक के वेयर फूड काउंसलर अभिनव कुमार भी उपस्थित थे धन्यवाद

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *