नई दिल्ली/ कोरोना वायरस जैसी महामारी से निपटने के लिए केंद्र व राज्य सरकार अनेको कदम उठा रही है वही इक ओर ओमिकाॅन जैसे वायरस ने दस्तक दे दी राजधानी दिल्ली मे बढते आमिकाॅन के मरीजो को लेकर दिल्ली सरकार ठोस कदम उठाने जा रही है मुख्य मंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्वास्थ्य मंत्री सतेनदर जैन से बात की व बातचीत मे जनता के बीच जाकर ऐहतियात बरतने को लेकर सहयोग की अपील की ओर वायरस से सुरक्षा को लेकर हर स्तर पर प्रशासन व अधिकारीओ को दिशा निर्देश दिए गए है !
Categories: