लोयाबाद / हेल्थ इज वैल्थ क्लव एथलेटिक्स क्लब करकेन्द के 27 वें स्थापना दिवस जोर शोर से मनाया गया जिसमे मुख्य रूप से आजसू जिला अध्यक्ष मन्टू महतो मुख्य रूप से उपस्थित थे मन्टू महतो ने अपने सम्बोधन मे युवाओ को नशा से दुर और शिक्षा से जुडने की सलाह दि और ज्यादा से जादा युवाओ को सामाजिक कार्य मे बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले क्लब के स्थापना समारोह के 27 वें बर्षगाँठ को सफल बनाने मे क्लब के संयोजक जितु पासबान संतोष महतो संतोष पासबान रतिलाल महतो संतोष कुश्वाहा इत्यादि मुख्य रूप से उपस्थित थे
Categories: