जमुई बिहार / (चुन्ना कुमार दुबे) जमुई: कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर बिहार में वैक्सीनेशन तेजी से चल रहा है. लोगों को टीका लेने के लिए कई तरह से जागरूक किया जा रहा है. लाटरी के माध्यम से लोगों को उपहार भी वितरित किये जा रहे हैं. इसी कड़ी में जिले के चकाई प्रखंड अंतर्गत अतिनक्सल प्रभावित रामसिंह डीह पंचायत के सरवारी और ककोरिया गांव में प्रदान संस्था द्वारा कोरोना टीकाकरण जागरुकता को लेकर नुक्कड़ नाटक किया गया.
इस दौरान प्रदान संस्था के कर्मियों द्वारा नाटक के माध्यम से टीका से होने वाले फायदे के बारे में बताया गया. इस मौके पर प्रदान संस्था के अनुपम आनंद ने बताया कि चकाई प्रखंड में कोरोना टीका जागरुकता अभियान संस्था चला रही है. साथ ही स्वास्थ्य कर्मियों के साथ मिलकर टीकाकरण भी कर रही है.उन्होंने बताया कि चकाई प्रखंड के अभी भी कई गांव में जागरूकता के अभाव में कई लोग टीका लेने से घबराते हैं. ऐसे गांवों को चिन्हित कर प्रदान संस्था तरह-तरह हथकंडे अपनाकर लोगों को जागरूक कर रही हैं. इसी के तहत नुक्कड़ नाटक कर लोगों को कोरोना टीका लेने से होने वाले फायदे के बारे में जानकारी दी गई. जिसके बाद कई लोगों ने वैक्सीन लगवाया.इस मौके पर रेफरल अस्पताल के आशा प्रबंधक सुनील कुमार ने बताया कि हर हाल में शत प्रतिशत लोगों को कोरोना का टीका लगाने हेतु प्रयास किया जा रहा है. साथ ही डोर टू डोर अभियान चलाकर लोगों को टीका लगाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कोई भी लोग इस टीका से वंचित नहीं रहे इसके लिए स्वास्थ्य विभाग गंभीर है. तरह-तरह के अभियान चलाकर लोगों को वैक्सीन लगा रही है.