धनबाद /आईआईएफटी धनबाद खेल के द्वारा एक प्रोग्राम आयोजन किया गया है जिसमें आईआईएफटी के स्टूडेंट्स ने अपने डिजाइन किए गए दिल को पहनकर रैंप वाक क्या वही आईआईएफटी धनबाद सेंटर के निर्देशक ने बताया कि इस करोना काल में पिछले 3 वर्षों से कोई प्रोग्राम का आयोजन नहीं किया गया है पर इस बार क्रिसमस पर्व रैंप वॉक का आयोजन किया गया ताकि स्टूडेंट्स को थोड़ा बूस्ट अप किया जाए और वह आने वाले समय के लिए तैयार रहें यह प्रोग्राम का खास बात यह है कि सभी स्टूडेंट्स द्वारा तैयार किए गए ड्रेस एक दिए गए सीक्वेंस के तहत बनाया गया है वही इस मौके पर आईआईएफटी के स्टूडेंट
1) डिजाइनर अन्नू ने कहा क्रिसमस डिनर नाइट ड्रेस जो बना है मैरून स्कर्ट और ग्रीन बॉल जैकेट के साथ डिज़ाइनर की गई है दूसरी तरफ
2) डिजाइनर किरण ट्रेन गाउन पहनी हुई थी और काफी सुसज्जित लग रही थी वही
3) डिजाइनर लिसा क्रिसमस पार्टी नाईट ड्रेस जो कॉटन कपड़े और एंब्रॉयडरी नेट लॉन्ग गाउन और व्हाइट जैकेट के साथ बनाया गया है जो क्रिसमस पर्व के रंग पर आधारित है 4) डिजाइनर: क्षमा पीन ऑन इंडो वेस्टर्न रेड लोंग स्कर्ट क्रॉप टॉप के साथ बना हुआ था 5) डिजाइनर निरुपमा फिश टेल गाउन पहनी हुई थी
6) डिजाइनर रेनू स्टेट गाउन पहनी हुई थी वही सातवें नंबर पर डिजाइनर नाजिया बॉल गाउन पहनी हुई थी और सभी परी जैसी और सुंदरता को चार चांद लगा रही थी