कोयला गाड़ी को स्कॉट कर रहे सूमो गोल्ड के चपेट में आने से 70 वर्षीय वृद्ध की मौत

0 Comments

पाकुड़: नगर थाना क्षेत्र के शिवतल्ला निवासी 70 वर्षीय बाजो मंडल की मौत बीजीआर कम्पनी की कोयला परिचालन डंपर गाड़ी को स्कॉट कर रहे टाटा सूमो वाहन के चपेट में आने से मौत हो गयी। मिली जानकारी के अनुसार बाजो मंडल अपने घर से करीब 4 बजे भोर में निकला, अमड़ापाड़ा से आ रही कोयला गाड़ी को स्कॉट कर रहे जेएस 16 ए 4510 नम्बर की सुमो गोल्ड धक्का मार दिया, घायल वृद्ध को ईलाज के लिए सुबह परिजनों के द्वारा सदर अस्पताल लाया, डॉ के द्वारा मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही एएसआई शिवशंकर सहित पुलिस बल अस्पताल पहुंचकर आवश्यक पूछताछ किया। मृतक की पुत्री अनिता देवी से पूछताछ किया। तत्पश्चात पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। उधर परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर कोयला गाड़ी को जाम कर दिया।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *