सर्वमंगला पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया द्वितीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता

धनबाद / नगरी कला में स्थित सर्वमंगला पब्लिक स्कूल के प्रांगण में द्वितीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l कार्यक्रम में एक सौ मीटर , 200 मीटर ,400 मीटर का रिले दौड़ ,लम्बा कूद एवं गणित दौर इत्यादि का प्रतियोगिता आयोजित हुआ l इस प्रतियोगिता में सफल विद्यार्थियों को मेडल एवं प्रमाण पत्र का वितरण किया गया l कार्यक्रम की शुरुआत धनबाद जिला शिक्षा पदाधिकारी श्रीमती प्रबला खेस ने दीप प्रज्वलित कर किया l उसके बाद स्कूल के विद्यार्थियों ने स्वागत गान से कार्यक्रम की शुरुआत की l मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर श्रीमती प्रबला खेस ने स्कूल के विद्यार्थी एवं अभिभावकगन के उज्जवल भविष्य की कामना की , तथा सरकारी प्रावधान के अनुसार मदद करने की आश्वासन दिया l विशिष्ट अतिथि राम बल्लभ कुमार (पूर्व महाप्रबंधक बी सी सी एल ) ने भी स्कूल प्रबंधन को बधाई दे दिए एवं ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ संस्कार एवं खेलकूद के आयोजन को एक सफल प्रयोग बताया l सोसायटी के अध्यक्ष डॉक्टर श्रीमती सर्वमंगला प्रसाद , स्कूल के प्राचार्य डॉ श्रीमती प्रभा सक्सेना , चेयरमैन इंजीनियर महेंद्र प्रसाद , प्रकाश कुमार , दिलीप कुमार , दक्षिणेश्वर कुमार ,विकास कुमार, प्रियंका कुमारी , मृत्युंजय मंडल , जितेंद्र , विकास इत्यादि ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किए l सभा का संचालन डॉक्टर हरदेव प्रसाद ने किया l

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *