कांड्रा: सरायकेला जिले के कांड्रा थाना क्षेत्र के बड़ा हरिहरपुर गांव के समीप रेलवे फाटक के पास पोल संख्या 266/D 9 D10 के समीप एक पेड़ के निचे बेसुध पड़ी महिला को ग्रामीणों के सहयोग से रेस्क्यू कर पुलिस ने अस्पताल भिजवाया है ।महिला कौन है, कहां की रहनेवाली है, इसकी जानकारी फिलहाल जुटाई जा रही है. फिलहाल महिला का जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में इलाज चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार बड़ा हरिहरपुर गांव के समीप स्थित रेलवे फाटक के पोल संख्या 266/D 9 D10 रेलवे लाईन के किनारे जामुन पेड़ के नीचे ग्रामीणों ने बेसुध अवस्था में एक महिला को देखा. जिसके बाद इसकी सूचना कांड्रा थाना प्रभारी को दी.
मामले की जानकारी मिलते ही, थाना प्रभारी राजन कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे, और ग्रामीणों के सहयोग से रेस्क्यू कर महिला को एंबुलेंस से एमजीएम अस्पताल भिजवाया । इस संबंध में थाना प्रभारी राजन कुमार ने बताया, कि महिला कौन है, यहां कैसे पहुंची. इसका पता लगाया जा रहा है। आसपास के गांव में भी सूचना दे दी गई है । महिला की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है.इस दौरान आरक्षी जितेंद्र चौहान, एएसआई उदय सिंह, झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला सदस्य राजेश भगत एवं गांव की कई महिलाओं ने सहयोग किया.