धनबाद / झारखंड प्रदेश चंद्रवंशी समाज की कार्यकारी अध्यक्ष दिलीप कुमार रवानी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि आगामी 26 दिसंबर को पांडरा निरसा में प्रखंड स्तरीय महासम्मेलन आयोजित किया गया है l कार्यक्रम में निरसा प्रखंड के तमाम चंद्रवंशी भाइयों , बहनों एवमं माताओं से अनुरोध करते हुए बताया कि एक दिवसीय प्रखंड स्तरीय महा सम्मेलन में भाग लेकर अपनी चट्टानी एकता का परिचय दें l उन्होंने बताया कि यह प्रखंड स्तरीय सम्मेलन धनबाद जिला में ऐतिहासिक होगा l झारखंड प्रदेश चंद्रवंशी समाज का सम्मेलन का उद्देश्य झारखंड प्रदेश चंद्रवंशी समाज का राजनीतिक में भागीदारी , समाज का उत्थान करना , सामाजिक कुरीतियों को दूर करना l एवं प्रखंड स्तरीय सम्मेलन के माध्यम से लोगों को जागरूक करना , झारखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अपनी सहभागिता दिलाना , अत्यंत गरीब एवं पिछड़े लोगों को समाज द्वारा सहायता प्रदान करना एवं उनके बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए मदद एवं प्रेरित करना मुख्य उद्देश है l प्रेस वार्ता में मानिकचंद रवानी अशोक रवानी डॉ बलराम रवानी सुधीर रवानी जगदीश रवानी इत्यादि उपस्थित रहे l