सिन्दरी / शुक्रवार को आजसू पार्टी द्वारा धनबाद जिला पार्टी सम्मेलन आयोजित किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत आजसू पार्टी के दिवंगत आंदोलनकारी नेता व लोहरदगा के पूर्व विधायक दादा कमल किशोर भगत जी के आत्मा के शांति को लेकर 2 मिन्ट का मौन धारण कर आरंभ किया गया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष मंटू महतो एवं संचालन केन्द्रीय सचिव प्रमोद चौरसिया ने किया. धन्यवाद ज्ञापन अधिवक्ता संघ के प्रदेश संयोजक राधेश्याम गोस्वामी ने किया. जिलाध्यक्ष एवम, सचिव/सहसचिव/कोषाध्यक्ष /मीडिया प्रभार के लिए 55 आवेदन धनबाद जिला प्रभारी महोदय पुर्व मंत्री उमाकांत रजक को प्राप्त हुआ. जिसे सीलबंद करके उस आवेदन पर पार्टी के हितों एवम संगठन को बढाने को लेकर तत्पर रहने वाले व्यक्तिओ का चयन केन्द्रीय नेतृत्व राँची में आदरणीय आजसू पार्टी के सुप्रीमो सह झारखंड सरकार के पुर्व उपमुख्य मंत्री
आदरणीय सुदेश कुमार महतो करेंगे. सम्मेलन को संबोधित करते हुए उमाकांत रजक ने कहा कि संकल्पित होकर हर जन साधारण लोगों से जुड़े और जन सवाल पर आवाज बने सत्ता और सिस्टम तक आम आदमी की आवाज पहुंचा कर राजनीतिक की लकीरे बदली जा सकती हैं. आजसू के कार्यकर्ता में दमखम है कि वह लकीर बदल सकते हैं.
जिला सम्मेलन में मुख्य रूप से जिला प्रभारी व पूर्व मंत्री श्री उमाकांत रजक जी, केन्द्रीय महासचिव सह पूर्व जिप उपाध्यक्ष संतोष महतो, केन्द्रीय सचिव प्रमोद चौरसिया, केन्द्रीय सचिव राधेश्याम गोस्वामी, केन्द्रीय सचिव अवधेश यादव, केन्द्रीय सदस्य रामा शंकर तिवारी, रतिलाल महतो, कुल्लू चौधरी, सांसद प्रतिनिधि सह ओबीसी केलियासोल प्रखण्ड प्रभारी निरंजन मंडल, महानगर अध्यक्ष पप्पू सिंह, तोपचांची प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद महतो, हलधर महतो, एगारकुण्ड ओबीसी प्रभारी संतोष कुशवाहा, BBMKU प्रभारी छात्र नेता हीरालाल महतो विशाल महतो उपस्थित थें.