धनबाद / कोयलांचल में गैंग्स ऑफ वासेपुर के बढ़ते कहर को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। हाल ही के दिनों में वासेपुर क्षेत्र में लाला खान और नन्हे की दिनदहाड़े बीच सड़क पर गोली मारकर हत्या मामले में पुलिस की काफी किरकिरी हुई थी।
वही अब धनबाद पुलिस अपनी छवि को साफ करने के लिए इन दिनों गैंग्स ऑफ वासेपुर में ताबड़तोड़ छापेमारी कर अपनी सरगर्मी तेज कर दी है। जिसके तहत शनिवार की सुबह गैंग्स ऑफ वासेपुर के गैंगस्टर सजायाफ्ता फहीम खान के पुत्र इकबाल खान को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बैंक मोड़ थाना क्षेत्र स्थित वासेपुर कमर मखदूमि रोड स्थित आवास से इकबाल खान को गिरफ्तार कर जांच के लिए सदर अस्पताल ले गई। जहां से मेडिकल जांच होने के बाद शनिवार की दोपहर धनबाद न्यायालय के सुपुर्द कर उसे मंडल कारा धनबाद भेज दिया गया।
वही गिरफ्तार इकबाल खान ने बताया कि कोरोना के चलते कोई प्रक्रिया नहीं हो पा रही थी। इसी दौरान कोर्ट से वारंट हुई थी, लेकिन इसकी जानकारी उसे नहीं मिली।
मालूम हो कि गैंग्स ऑफ वासेपुर सहित दो प्रतिद्वन्दी गुट इन दिनों जमीन और रेलवे में रंगदारी को लेकर काफी चर्चा में है। जिले के कई थानों में गैंग्स ऑफ वासेपुर के फहीम खान, इकबाल खान समेत कई लोगों पर मामले दर्ज है।
जिसमे के लोगों को जिला प्रशासन गंभीर अपराधिक प्रवृत्ति की श्रेणी में डाल रखा है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक गैंगस्टर फहीम खान के पुत्र इकबाल खान की गिरफ्तारी 2019 के आर्म्स एक्ट मामले में हुई है। इस मामले में इकबाल खान को सजा हो चुकी है। जिसमें वह जमानत पर बाहर था।