साल के अंतिम सप्ताह में प्रशासनिक महकमे में हो सकता है बड़ा फेरबदल

जमुई बिहार / (चुन्ना कुमार दुबे) दिसंबर 2021 के अंतिम सप्ताह में राज्य के प्रशासनिक महकमे में बड़ा फेरबदल हो सकता है। आईएएस और आईपीएस अधिकारी बदलाव के घेरे में आ सकते हैं।
अंतःपुर के नारद मुनि ने बताया कि मुख्यमंत्री सचिवालय प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के स्थानांतरण को लेकर मंथन करने में जुटा है। तीन साल का कार्यकाल , कार्य का औसत , उपलब्धि प्रतिवेदन के अलावे पदोन्नति को तबादले में तबज्जो दी जा रही है।
नारद मुनि ने आगे कहा कि केवल उन्हीं प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को जिला में पदस्थापित किए जाने की संभावना है जिनके खिलाफ किसी तरह का आरोप – प्रत्यारोप नहीं है।
उधर खबरीलाल के मुताबिक कई बड़े अधिकारी स्थानांतरण – पदस्थापन को लेकर जुगाड़ में जुट गए हैं। कोई महत्वपूर्ण पद तो कोई बड़े शहर की चाह रखते हैं। कुल मिलाकर अधिसूचना जारी होने के बाद ही कयास से पर्दा उठ सकेगा।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *