जमुई/ बिहार( संवाददाता ) चुन्ना कुमार दूबे/ प्रकाश महतो हत्या काण्ड में पुलिस ने तत्पर्त्रा दिखते हुए।हत्या में शामिल मो सालिक मिया,मो नोसाद मिया,मो सिकंदर मिया,एवं नुनूलाल तांती सभी आरोपी के घर की सरो सम्प्पति की कुर्की के लिए जमुई न्यायालय के द्वारा जारी कुर्की करने इश्तहार चिपकाया गया।बता दे कि 3 दिसम्बर को दरखा पंचायत के मुखिया जय प्रकाश महतो को बलड्डा मोड़ के समीप अपराधियों ने गोली मार कर दिया था।जिसमे परिजनों ने मारकमा गांव निवासी पूर्व मुखिया मो सालिक मिया,मो नोसाद मिया,मो सिकंदर मिया,मो सालिक मिया के बेटे ,एवं नुनूलाल तांती को नामजद आरोपी बनाया गया। जिसके बाद यह मामला काफी तूल पकड़ा लिया और यह एक हाई प्रोफाइल मामला बन गया।जिसके बाद पुलिस ने लगातार दबिश करते हुए।मो सालिक मिया के भाई मो जावेद मिया को जमुई से गिरफ्तार कर लिए।जो पुलिस के समक्ष कुबुल किया कि सालिक मिया के इशारे पर बंगाल के सूटर से प्रकाश महतो की गोली मारकर हत्या करवाया गया था।जिसके बाद पुलिस की दबिश बढ़ता गया और आरोपी पुलिस के पहुँच से बाहर रहा।जिसके बाद