लोयाबाद / वासदेवपुर कोलियरी सीआईएसएफ चौक पोस्ट के समीप शुक्रवार को वासदेवपुर अंसगठित मजदूर संघ की एक बैठक हुई।जिसकी अध्यक्षता मून देवी,व सांचलन रामेश हाड़ी तथा धन्यवाद ज्ञापन बजरंग दास ने किया। उक्त बैठक में वासदेवपुर असंगठित मजदूर संघ के संरक्षक दिनेश रावानी मुख्य रूप से उपस्थित थे । उक्त बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि 20 दिसम्बर दिन सोमवार को लोकतांत्रिक प्रक्रिया के साथ वासदेवपुर कोलियरी में लिंकेज कोयला की ऑफर पुनः दिया जाए।जिसके लिए एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जाएगा। यदि फिर भी हमारी मांग को नही मानी जाती हैं तो आगे चरणबद्ध आंदोलन जारी रहेगा । बैठक में बजरंगी रविदास,विक्रम भुइयां,अनिल कुमार, केदार पासवान,रामसेवक केवट,सुजीत बाउरी, गणेश भारती,अजय रवानी,रवींद्र सिंह,मो0 जमीर,शिवा दास,विकी रवानी,पिंटू चौधरी,मोनू खान,विशाल चौधरी,माया देवी,इंदु देवी,चिन्ता देवी,सरिता देवी,विणा देवी,किरण देवी,मीरा देवी,कोपली देवी,आदि सैकड़ो असंगठित मजदूर मौजूद थे।