भुली। भुली शिवपुरी में सहिया व सहायिका के बीच स्वस्थ एवं स्वक्षता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। एक दिवसीय शिविर का उद्घाटन पार्षद प्रतिनिधि रंजीत कुमार उर्फ बिल्लू ने किया। प्रशिक्षण शिविर में मुक्ति रंजन ने सहिया एवं सहायिकाओं को प्रशिक्षित किया। मौके पर जुली सिन्हा, माला देवी, प्रीति सिन्हा, प्रतिमा देवी सहित भुली क्षेत्र के आंगनवाड़ी केन्द्र की सहिया व सहायिका शामिल हुई।
Categories: