भुली। भुली सी ब्लॉक दुर्गा मंदिर प्रांगण में जय श्री कृष्णा भागवत कथा का चतुर्थ दिवस के अवसर पर सुखदेव जी महाराज बताते हैं कि परिचित को की भक्ति करने के लिए कोई उम्र सीमा नहीं होता जैसे ध्रुव एवं भक्त प्रहलाद कथा प्रभु नरसिंह अवतार लेकर हिरण्यकश्यप का वध किए हिरण्यकश्यप को ब्रह्मा जी का वरदान प्राप्त था कि ना दिन में ना रात में ना मनुष्य न जानवर न बाहर न भीतर मार सकता है। इसी प्रकार प्रभु नरसिंह भगवान बन कर उस महा पापी हिरण्यकश्यप का वध किए । जब जब पृथ्वी पर अत्याचार होता है हर युग में भगवान अवतार लेकर पापीयों का संहार करते हैं । भागवत महापुराण से यह सीख ले और सत्य के मार्ग पर चलें । जब सब भगवान के प्रति हमारी आस्था घटती है तो हमारा जवान कष्टकर हो जाता है। भगवान के प्रति आस्था मजबूत हो तो हम जीवन के भव सागर को पार कर सकते हैं। जीवन मे भक्ति और भाव को ईश्वर में लीन करना होगा भौतिक सुखों और शारीरिक सुख भोग के जाल से बाहर आना होगा। तभी दुःखो का नाश होगा।
भुली में आयोजित भागवत कथा का अनुसरण के लिए भक्तों का तांता लग रहा है। भागवत कथा के सौंदर्य के अभिभूत हो भक्त श्री कृष्ण लीला और भगवान के अवतरण की कथाओं को मंत्रमुग्ध हो सुनते हैं। भागवत कथा के श्रीवचनो से वातावरण भक्तिमय हो गया है।
नारी शक्ति जन सुविधा केंद्र की अध्यक्ष लक्ष्मी देवी ने भागवत कथा को लॉकर कहा कि भागवत कथा सुन कर जीवन के मोहमाया और जीवन मे उत्पन्न कष्ट को देखने का नया नजरिया मिल रहा है। भगवान के प्रति आस्था अगाढ़ हो रही है। और भगवान श्री कृष्ण के लीलाओं को देखने सुनने का अवसर अलग अनुभूति कराती है। जीवन को सदमार्ग पर ले जाने व समाज मे अपने हाथों सत्कर्म करने की प्रेणना मिलती है।