तेतुलमारी/ सामाजिक कार्यकर्ता सह शहीद शक्तिनाथ महतो की पुत्री अंजना देवी ने गुरुवार को शक्ति चौक स्थित अपने आवसीय कार्यालय में एक प्रेसवार्ता आयोजित कर कहा कि बौआ फाटक चार नंबर,मोहलीडीह फाटक पांच नंबर,गंडुवा फाटक छह नंबर,झारखोर फाटक सात नंबर,जो गांव का मुख्य रास्ता फाटक ही है।जिसे रेल प्रबंधक द्वारा उक्त फाटक को प्रतिदिन करीब आधा घंटा तक बंद रखा जाता है।जिससे हम ग्रमीणों के साथ -साथ स्कूल के बच्चों कर्मिगण, तथा अस्पताल की ओरआने- जाने का मुख्य रास्ता है।और ग्रमीणों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है।जिससे ग्रमीण खासे परेशान हो रहे हैं।इस संबंध में धनबाद डीआरएम को भी पूर्व में पत्र देकर फाटक बंद रखने की शिकायत कीये थे।इसके वाबजूद भी आज तक समस्या का समाधान नहीं किया गया हैं।इसके विरोध में 16 दिसंबर गुरुवार शांतिपूर्ण तरीके से बौआ फाटक चार नंबर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करने किया जाएगा।