बी0 एस0 माइनिंग आउटसोर्सिंग कंपनी ने144 धारा का खुलेआम उड़ाई धज्जियां

तेतुलमारी/ बीसीसीएल के कतरास क्षेत्र संख्या चार के अंतर्गत तेतुलमारी पैच एकेडब्लू यूएम कोलियरी कतरास एरिया चार में संचालित बी0 एस0 माइनिंग आउटसोर्सिंग कंपनी में बी0 एस0 माइनिंग आउटसोर्सिंग कंपनी जाने के बावजूद भी बुधवार को अहले सुबह 144 धारा का खुलेआम धज्जियां उड़ाई गई। बताया जाता है कि भूमि आउटसोर्सिंग कंपनी से लगातार हो रही भारी मात्रा में कोयला की चोरी पर रोक लगाने की पहल कंपनी द्वारा की गई

थी।जिसका खास सिजुआ के लोगो द्वारा धारा 144 का नजर अंदाज करते हुए बेपरवाह होकर सैकड़ो की संख्या में महिला और पुरुष ने विरोध करते हुए भूमी कंपनी के काम सुबह आठ बजे से बारह बजे तक कंपनी का पूरी तरह से चक्का जाम कर कार्य ठप कर चाहे टोकरी या नोकरी नॉकरी की मांग करने लगे।सुरक्षा के दृष्टिकोण से मौके पर अतिरिक्त सीआईएसएफ के जवान और तेतुलमारी पुलिस बल मौजूद थी। लगभग पांच घंटे तक कंपनी का डिस्पेच कोयला उत्पादन पूरी तरह ठप होने से कंपनी को करोड़ों रुपये का नुकसान हो गया।जिसके पश्चात कंपनी का काम बंद होने की सूचना पर बीसीसीएल के वेस्ट मोदीडीह परियोजना पदाधिकारी एस मुखर्जी पहुंचे।जहां खास सिजुआ के लोगों से बात कर और समझा बुझाकर मामला शांत करवाया तब पश्चात बीएस माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड आउटसोर्सिंग कंपनी का कार्य पुनःचालू हुआ।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *