गम्हरिया। कुंभकार समिति की बैठक में वार्षिक सम्मेलन के आयोजन का निर्णय लिया गया। घोड़ा बाबा मंदिर प्रांगण में सम्पन्न बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष मनोरंजन बेज ने किया। बैठक में 19 को दोमुहानी में वार्षिक सम्मेलन के आयोजन का निर्णय लिया गया। समिति के सचिव बंकिम चौधरी ने सम्मेलन की जानकारी देते हुए बताया कि इसमें समाज के सभी सदस्यों की उपस्थिति होगी। इस क्षेत्र का सबसे बड़ा धार्मिक अनुष्ठान घोड़ा बाबा पूजनोत्सव को कुम्भकार समिति की ओर से ही सम्पन्न करायी जाती है। वार्षिक सम्मेलन में इस विषय पर भी प्रमुखता से चर्चा होगी। इसके साथ ही समाज में शिक्षा का उच्चस्तरीय विकास एवं जरूरतमंदों की सेवा पर भी सदस्यों की राय ली जाएगी। वार्षिक सम्मेलन के दौरान भोजन, बच्चों और महिलाओं के लिये मनोरंजन आदि की तैयारी भी की जाएगी। बैठक में समिति के अध्यक्ष मोनोरंजन बेज, उपाध्यक्ष सीताराम बेज, हरे कृष्ण पाल, त्रिलोचन पाल, भैरव प्रमाणिक, संजय दास, अजीत दास, आशीष दास, बलराम दास, चैतन्य दास, जितेन दास, रिंटु दास, मनोज दास आदि उपस्थित थे।