भूली। भूली ओ पी क्षेत्र के शिवपुरी प्राथमिक विद्यालय के समीप कम्प्यूटर कक्षा से वापस घर जा रही कन्हैया प्रसाद की पुत्री के साथ छिनतई का प्रयास असफल रहा। छात्रा कम्प्यूटर कक्षा से शिवपुरी स्थित अपनर घर जा रही थी। प्राथमिक विद्यालय के समीप पहुंची तो बाइक से दो युवक समीप आये और गले से चेन झपटने का प्रयास किया । छात्रा ने विरोध किया और छिनतई काटने वाले युवक से उलझ गए। जिससे अपराधी युवक की मंशा विफल हो गई। बाइक सवार दोनो युवक सी ब्लॉक की ओर भाग निकले। छात्रा से छिनतई का प्रयास करने वाले अपराधी युवक मास्क और हेलमेट पहने हुआ था। अपराधी पेशन प्रो बाइक से आये थे।
Categories: