भूली। कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर वेक्सीन लेना जरूरी है। हट किसी के लिए वेक्सीन अनिवार्य है ताकि कोरोना संक्रमण के खतरे से बचा जा सके। धनबाद नगर निगम की ब्रांड अम्बेसडर अनिता मजूमदार ने भूली में सर्वे किया आउट लगातार लोगों को वेक्सीन मिल सके इसके लिए पहल की थी।
भूली क्षेत्र में सोमवार को चार स्थानों पर वेक्सिनेशन का कार्य किया गया। झारखंड मोड़ सामुदायिक भवन, बाघ सिंह हॉल, बी ब्लॉक टेम्पो स्टैंड, भूली बस्ती सरकारी विद्यालय में केम्प कर माध्यम से लोगों को कोरोना से बचाव के लिए वेक्सीन दिया गया।
Categories: