धनबाद। झरिया ( असलम अंसारी ) झरिया प्रखंड कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष भगवानदास के नेतृत्व में सरकार के द्वारा एवं झरिया विधानसभा के लोकप्रिय विधायिका के पहल पर मोहन बाजार पाथर्डी में लाभुकों के बीच कंबल का वितरण किया गया इस वितरण में झरिया अंचल के हल्का कर्मचारी राहुल कुमार सिंह उपस्थित थे सहयोगी के रुप में मुरली राम नारायण रवानी मुकेश राज रिजवान अंसारी मोहन कुमार शुभम कुमार अमित कुमार मोनू कुमार इत्यादि कई लोग मौजूद थे !
Categories: