भारत की कम्युनिस्ट पार्टी ,झरिया लोकल कमेटी की बैठक मानबाद पार्टी कार्यालय मे कामरेड भगवान दास की अध्यक्षता में किया गया सम्पन्न

झारखंड / भारत की कम्युनिस्ट पार्टी(माक्र्सवादी) ,झरिया लोकल कमेटी की बैठक झरिया मानबाद पार्टी कार्यालय मे कामरेड भगवान दास की अध्यक्षता में सम्पन्न किया गया।
सचिव कामरेड शिवबालक पासवान ने पीछले कामों रिपोर्ट रखते हुए ,जनता की जलंत मुद्दों पर बिजल-पानी, रोड़ तथा अन्य सवालों पर गंभीरता से एल.सी सदस्यों चार्चा कर फैसले लिये।
बैठक को झारखंड राज्य कमेटी के सदस्य तथा धनबाद जिला सचिव मंडल सदस्य ने अपने सम्बोधन में कहा की मुख्यमंत्री द्वारा घोषित नई औधोगिक नीतियों। के तहत 10 लाख रोजगार दिये जाने की बात कही गई है परन्तु अभी तक इसे ठोस धरातल में लागू नही किया गया ।पारा शिक्षकों एंव अन्य अनुबंध कार्मियों को स्थायी करने,100 यूनिट मुफ्त बिजली देने और अन्य कई वादे भी पुरा करने के लिये कोई पहल नही की गयीं है और सत्ता परिवर्तन के बाद भी भाजपा जहीरीले हिन्दुत्व की विचारधारा के आधार पर राज्य में संप्रदायिक माहौल खराब करने की लगातार कोशिश है तथा झरिया शहर का आम रोड़ संसद और विधायिका, के विकास धरातल पर दिखाई दे रहा है।
आजादी के 75 वीं सालगिरह के अवसर पर पार्टी के हर स्तर पर भव्य आयोजन किया जाएगा और स्वतंत्रता संग्राम में कम्युनिस्ट की भूमिका पर संगोष्ठी आयोजित की जाएगी।
अंत में फैसला लिया गया ।जिसे सख्ती से लागू करना है दिनांक 18 दिसंबर 2021 को विश्व अल्पसंख्यक दिवस मनाया जाएगा।दिनांक 21 दिसंबर 2022 को झरिया विभाग झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड, झरिया डिविजन बिहार बिल्डिंग कार्यालय को मांग प्रस्तुत किया जाएगा।
दिनांक 5 जनवरी से 10 जनवरी 2022 तक जनता के ज्वलंत मुद्दों के लिए कर अभियान करते हुए दिनांक 10 जनवरी 2022 को झरिया प्रखंड कार्यालय के समक्ष विशाल प्रदर्शन व धरना दिया जाएगा
बैठक में कामरेड संतोष चौधरी,नौसद अंसारी, संतोष रजक,नरायण चक्रवर्ती, दुकालू दास बी पी,रामवृक्ष धारी, धर्मराज धारी, धमेन्द्र राय तथ अन्य कामरेड शामिल थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *