बिहार जमुई / (चुन्ना कुमार दुबे ) चकाई प्रखंड अंतर्गत चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के धर्मरायडीह मोड़ पर दो दुकानों से 70 हजार रुपए की संपत्ति की अज्ञात चोरों ने बीते रात्रि चोरी कर ली. बताया जाता है कि रवि ठाकुर के सलून के सटर को तोड़कर अज्ञात चोरों द्वारा दुकान में प्रवेश कर हजारों रुपए के कीमती सामान चोरी कर चलते बने. वहीं इसके अलावा सैलून के समीप नंदकिशोर राम की गुमटी का ताला तोड़कर आज्ञा चोरों ने हजारों रुपए की संपत्ति की चोरी कर ली. वही दोनों पीड़ितों द्वारा चन्द्रमंडीह थाना में आवेदन देकर मामला की जानकारी दी गई. वहीं चन्द्रमंडीह थाना की पुलिस आवेदन के आधार पर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. वहीं सैलून संचालक रवि ठाकुर ने बताया कि 30,000 से अधिक रुपए की संपत्ति की चोरी हुई है वहीं नंदकिशोर राम ने बताया कि 40000 से अधिक की संपत्ति की चोरी की गई है.