जेएमसी कर्मयोगी की तपस्या का प्रतिफल : ई. शंभू
जमुई में मेडिकल कॉलेज की स्थापना को लेकर प्रबुद्धजनों में उमंग
बिहार जमुई / (चुन्ना कुमार दुबे ) की बेटी और विदुषी महिला डॉ. स्मृति पासवान ने एक बयान जारी कर कहा कि जमुई मेडिकल कॉलेज (जेएमसी) की स्वीकृति यहां के निवासियों के साथ – साथ आस – पास के इलाकों के नागरिकों के लिए स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से डबल डोज के समान है। इसके खुलने से जहां जमुई जिला समेत बिहार और झारखंड के निवासितों को किफायती दर पर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो सकेगी वहीं चिंहित स्थान बेला के साथ तमाम दूरवर्ती इलाकों का भी तेजी विकास संभव हो सकेगा।
उन्होंने जेएमसी की स्वीकृति देने के साथ शिलान्यास किए जाने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उच्च सोच के अलावे कुशल नेतृत्व की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि जमुई जिला के साथ बिहार का बेहतर ढंग से परिवर्तन हो रहा है। डॉ. पासवान ने जेएमसी के खुलने से जिला समेत समीप के क्षेत्रवासियों का सपना साकार होने की बात – बताते हुए कहा कि जनता मुख्यमंत्री के इस अमूल्य उपहार को धरोहर की तरह संजो कर रखेगी। उन्होंने मेडिकल कॉलेज के खुलने से जमुई जिला में उच्च स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार होने की संभावना प्रकट करते हुए कहा कि हमारे घर के बच्चे ज्ञानी डॉक्टर बनेंगे और जिला , राज्य के साथ देश – दुनिया में परचम लहराएंगे। विदुषी महिला डॉ. पासवान ने जेएमसी का शिलान्यास किए जाने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति शालीनता के साथ आभार प्रकट करते हुए इस पावन कार्य के लिए प्रयासरत तमाम स्वजनों को हृदयतल से बधाई दी है।
उधर जदयू जिलाध्यक्ष ई. शंभू शरण ने जेएमसी की स्वीकृति को राज्य के कर्मयोगी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तपस्या का प्रतिफल करार देते हुए कहा कि यह जमुई के साथ बिहार और झारखंड के लिए मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने इस ऐतिहासिक कार्य के लिए जनप्रिय मुख्यमंत्री के साथ जनता – जनार्दन के प्रति विनम्रतापूर्वक आभार प्रकट करते हुए कहा कि जमुई मेडिकल कॉलेज से पढ़कर निकलने वाले युवा डॉक्टरों को यह शिक्षण संस्थान जनसेवा का निरंतर प्रेरणा देगा।
जिलाध्यक्ष ई. शरण ने आगे कहा कि मेडिकल कॉलेज के स्थापित होने से क्षेत्र में उच्च कोटि की चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होगी वहीं यहां रोजगार के नए – नए अवसर भी उत्प्न्न होंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि जब सरकार संवेदनशील हो और गरीबों का दर्द समझने के लिए मन में करुणा का भाव हो तब जनता – जनार्दन को मेडिकल कॉलेज जैसा सौगात नसीब होता है। ई. शरण ने हृदयस्पर्शी उदगार व्यक्त करते हुए कहा कि मजबूत बुनियादी ढांचे के साथ एक सरकारी मेडिकल कॉलेज की स्थापना से न केवल मेधावी छात्रों को राहत मिलेगी बल्कि क्षेत्र के स्थानीय लोगों को भी बेहतर और सस्ती स्वास्थ्य सेवा हासिल हो सकेगा।
जदयू जिलाध्यक्ष ई. शरण ने पार्टीजनों के साथ तमाम एनडीए समर्थकों को इस बड़ी उपलब्धि को जनता तक पहुंचाए जाने का संदेश देते हुए कहा कि शिलान्यास की निर्धारित तिथि 14 दिसंबर को बेला गांव पहुंचें और तय कार्यक्रम को सफल बनावें।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 14 दिसंबर को पटना से रिमोट का बटन दबाकर जमुई जिला के लिए स्वीकृत मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास करेंगे। जमुई मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास खैरा प्रखंड अंतर्गत चिंहित स्थल बेला गांव में किया जाना है। इस कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक स्तर पर वांछित तैयारी जारी है।