गम्हरिया। प्रदेश यूथ इंटक का पुनर्गठन के बाद कई जिलों के अध्यक्ष की घोषणा की गयी। प्रदेश यूथ इंटक के अध्यक्ष कुमार रवि चौबे ने लाल बाबू सरदार को पुनः सरायकेला-खरसावां का अध्यक्ष मनोनीत किया है। इसके साथ ही जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र मिश्रा को कार्यकारी अध्यक्ष का दायित्व सौंपा है। शनिवार को डीवीसी मोड़ पर आयोजित कार्यक्रम में दोनों नेताओं का असंगठित क्षेत्र के मजदूरों ने भव्य स्वागत किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ कांग्रेसी नेता दिवाकर झा ने कहा कि कोल्हान प्रमंडल का इंटक के वरिष्ठ नेता अंजनी पांडेय एवं जिले का दायित्व लाल बाबू सरदार एवं जितेंद्र मिश्रा को सौंपकर प्रदेश यूथ कमेटी ने मजदूरों के हित में सर्वोत्कृष्ट कार्य किया है। इस अवसर पर दुबारा बने जिला अध्यक्ष लाल बाबू सरदार ने कहा कि संगठन के हित में कार्य करते हुए मजदूरों को उनका हक एवं अधिकार दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र मिश्रा ने कहा कि आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र के असंगठित मजदूरों को एक मंच पर लाकर शोषण से मुक्ति दिलाएंगे।
कहा कि अगले 10 दिनों में जिला कमेटी का विस्तार कर इसकी सूची प्रदेश को भेजी जाएगी। उन्होंने कहा कि जनवरी में प्रखंड स्तर पर कमेटी बनाकर युद्ध स्तर पर सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। इस अवसर ओर मजदूरों ने नव मनोनीत जिलाध्यक्ष को पुष्प गुच्छ प्रदान कर एवं माला पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम में जिला इंटक उपाध्यक्ष खिरोद सरदार, संतोष ठाकुर, अजित कर्ण समेत काफी संख्या में मजदूर उपस्थित थे।