धनबाद में गोमो प्लेटफॉर्म पर खड़ी राजधानी एक्सप्रेस में महिला ने बच्चे को जन्म दिया. सिवाईएम बीसी मंडल सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और डॉक्टर्स की टीम ने महिला और नवजात के स्वास्थ्य की जांच की.
टुंडी, धनबादः नेताजी सुभाष चंद्र बोस जंक्शन गोमो के प्लेटफॉर्म संख्या दो पर शनिवार की सुबह डाउन नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस में महिला का प्रसव हुआ, जिसमें उसने एक बच्चे को जन्म दिया है. ट्रेन के कोच संख्या बी टू के बर्थ संख्या दो पर सफर कर रही 21 वर्षीय अनिता दास अपने पति दीपक मलिक के साथ दिल्ली से भद्रक जा रही थी.
नई दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन में महिला का प्रसव, बरकाकाना रेलवे स्टेशन पर डेढ़ घंटे रोकी गई ट्रेनधनबाद रेल मंडल के गोमो रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या दो पर शनिवार की सुबह डाउन नयी दिल्ली भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस खड़ी थी. इसी दौरान बी टू कोच के बर्थ संख्या दो पर सफर कर रही गर्भवती अनिता दास को प्रसव पीड़ा हुई. उसे देखकर आसपास बैठी महिला यात्रियों ने उसकी मदद की और अनिता ने एक बच्चे को जन्म दिया.ट्रेन में बच्चे की जन्म की सूचना पूरे स्टेशन परिसर और ट्रेन की सभी बोगियों में फैल गयी. इसको लेकर ट्रेन सुप्रिडेंट एस अनिल कुमार ने इसकी जानकारी कंट्रोल रूम और सिवाईएम को दी. जिसके बाद सिवाईएम बीसी मंडल सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंचे. सूचना मिलने पर डॉ. असीम कुमार और उनकी टीम भी मौके पर पहुंची और ट्रेन में मौजूद महिला और नवजात का स्वास्थ्य परीक्षण किया. इसके लिए ट्रेन महिला के नवजात के स्वास्थ्य परीक्षण होने तक राजधानी एक्सप्रेस खड़ी रही.
धनबाद में गोमो प्लेटफॉर्म पर खड़ी राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन में महिला ने बच्चे को जन्म दिया