कांड्रा बस्ती हनुमान मंदिर में आयोजित श्रीमद भागवत गीता कथा के दौरान भक्तिमय हुआ माहौल जमकर झूमे श्रद्धालु

कांड्रा / हनुमान मंदिर के तत्वाधान में युवक समिति कांड्रा बस्ती द्वारा 10 दिसंबर से 16 दिसंबर तक श्रीमद भागवत गीता का आयोजन प्रसिद्ध कथा वाचक पुरोहित अनूपा नन्द महाराज द्वारा किया जा रहा है।
पुरोहित अनूपा नन्द महाराज (वृंदावन) वाले की मुख वाणी से कथा सुनाई जा रही है। महाराज कहते हैं कि श्री भागवत गीता सुनने और संकल्प  लेकर  चलने से व्यक्ति परिस्थितियों से दूर भूत पश्चात आदि। सभी पाप नष्ट हो जाते हैं श्रीमद्भागवत गीता जी का आज दुसरा दिन है । पुरोहित अनूपा नन्द महाराज का कहना है कि श्रीमद भगवत गीता हर दृष्टि से अपने आप में पूर्ण सक्षम अनूठी प्रेरणा है।

भगवान की दिव्य वाणी से प्रकट होने का सौभाग्य गीता ग्रंथ को ही प्राप्त है। उनका कहना है कि परमात्मा की कृपा को प्राप्त करने का पहला आधार पूजा अर्चना और सत्संग है। इस लिए हमें अपने व्यस्त जीवन में से कुछ समय प्रभु भक्ति और पूजा अर्चना में लगाना चाहिए। आज भी भागवत कथा के दूसरे दिन सैकड़ो श्रद्धालुओं ने पहुँच कर भागवत गीता का लुफ्त उठाया। भगवान के गीतों के चलते पूरा माहौल भक्तिमन्य हो गया। इस दौरान क्या बच्चे और क्या बड़े भगवान की आराधना में चूर दिखाई दिए। आप को बता दें कि, युवक समिति द्वारा बीते कई सालों से इन धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन करवाया जा रहा है। मौके पे मुख्यरूप में कार्यक्रम के आयोजकों में महेंद्र नंदी, लाल बाबू महतो, विश्वनाथ रजक, वीरू घटवारी, ठेलु महतो, संजय महांती, नाचू महांती, श्यामा पंडित, गौतम गोराई मौजूद रहे

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *