झारखंड राँची / भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) झरिया लोकल कमेटी के सचिव शिव बालक पासवान तथा सीटू के नेता मानस कुमार चटर्जी एवं एलसी के सदस्य कामरेड संतोष चौधरी, धर्म राज धारी पार्टी के साथियों के साथ, झरिया में 11,000 वोल्टेज की लपेट में राहुल कुमार केसरी के झुलसे पीड़ित परिवार से राँची में पीड़ित दो बच्चों से भेट किया ,जहां से ईलाज चल रहा है तथा पूरी जानकारी हासिल किया । जानकारी के मुताबिक अभी तक पीड़िता परिवार की ओर से लाखों रूपये लगभग खर्चा हो चुका है और होने की संभावना है लेकिन धनबाद जिला उपायुक्त महोदय से या सांसद महोदय अथवा विधायिका की ओर से कोई आर्थिक सहयोग नहीं दिया गया।
जैसे ही दोनों बच्चों को देखा ,दिल द्रवित हो गया ।दुखद घटनाक्रम है मौत ने मां, बहन को पहले ही छिन लिया तथा अब यह दो बच्चों की परवरिश, लालन पालन की जिम्मेवारी एक महत्वपूर्ण विचार तथा चिंतनीय समस्या है
जो बच्ची की उम्र 11 साल है उसका प्लास्टिक सर्जरी में 18 लाख से 20 लाख तक खर्चा होने की जानकारी दिए।
यह हत्या का मामला है अभी तक किसी भी झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के अधिकारीयों का अरेस्टिंग नहीं किया गया।