बिहार जमुई / (चुन्ना कुमार दुबे) सरकार , सामान्य प्रशासन विभाग ने राज्य के 11 डीएम समेत भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 14 अधिकारियों को अपर सचिव रैंक में प्रोन्नति दिया है। विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है।
वर्ष 2012 बैच के अधिकारियों को जहां 01 जनवरी 2021 से , वहीं 2013 बैच के अफसरों को 01 जनवरी 2022 के प्रभाव से प्रोन्नति दी गई है। अपर सचिव में प्रोन्नति होने वालों में वर्ष 2012 बैच के आईएएस अधिकारी और सहरसा के डीएम कौशल कुमार , पश्चिम चंपारण के डीएम कुंदन कुमार , शेखपुरा की डीएम इनायत खान , बेगूसराय के डीएम अरविंद कुमार वर्मा , सीतामढ़ी के डीएम सुनील कुमार यादव और मधुबनी के डीएम अमित कुमार शामिल हैं।
वहीं वर्ष 2013 बैच के आईएएस अधिकारी और नालंदा के डीएम योगेन्द्र सिंह , गोपालगंज के डीएम नवल किशोर चौधरी , भागलपुर के डीएम सुब्रत कुमार सेन , पथ निर्माण की संयुक्त सचिव शैलजा शर्मा , रोहतास के डीएम धर्मेन्द्र कुमार , कैमूर के डीएम नवदीप शुक्ला , श्रमायुक्त रंजिता और सहकारिता विभाग के संयुक्त सचिव आनंद शर्मा का नाम भी प्रोन्नति की सूची में शामिल है।
विस्तृत जानकारी के लिए सूची संलग्न है :