डीआईजी ने एसडीपीओ कार्यालय का किया निरीक्षण कहा : पुलिस – पब्लिक संबंध को बनाएं और बेहतर

बिहार जमुई / ( चुन्ना कुमार दुबे ) मुंगेर प्रक्षेत्र के डीआईजी पंकज कुमार गुरुवार को समाहरणालय के समीप अवस्थित एसडीपीओ कार्यालय का निरीक्षण किया। मौके पर एसपी प्रमोद कुमार मंडल , एसडीपीओ डॉ. राकेश कुमार समेत कई विभागीय जन मौजूद थे।
निरीक्षण से पूर्व जमुई पहुंचे डीआईजी को पुलिस के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। गार्ड ऑफ ऑनर के बाद डीआईजी श्री कुमार सीधे एसडीपीओ कार्यालय पहुंचे। उन्होंने कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में डीआईजी ने एसडीपीओ कार्यालय में संधारित विभिन्न पंजियों का अवलोकन किया।

उन्होंने मौके पर संचिकाओं के रख – रखाव , संधारण आदि अहम कार्यों पर संतोष प्रकट करते हुए एसडीपीओ को कई आवश्यक दिशा – निर्देश दिए। मौके पर डीआईजी ने विभिन्न कांडों की समीक्षा भी की। समीक्षा के दौरान भी उन्होंने एसडीपीओ को कई निर्देश दिए। उन्होंने एसडीपीओ के कार्य प्रणाली पर पुलकित होते हुए कहा कि इनके सजग और सचेत रहने से सभी सम्बंधित थानों का कार्य भी संतोषप्रद है। कार्यालय निरीक्षण के पश्चात डीआईजी बारी – बारी से सभी पुलिस निरीक्षकों से मिले। उन्होंने जिले के विभिन्न थानों में तैनात थानाध्यक्षों से भी मुलाकात की।

पुलिस अधिकारियों को उन्होंने कांडों के अनुसंधान के बावत कई निर्देश दिए। कहा कि विभिन्न लंबित कांडों को त्वरित गति से निबटाएं। विभिन्न कांडों में वांछित आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करें। कुर्की – जब्ती की कार्रवाई भी करें। उन्होंने एसडीपीओ सहित विभिन्न थानाध्यक्षों को पुलिस – पब्लिक संबंधों को सुदृढ़ करने का निर्देश दिया। कहा कि पुलिस – पब्लिक संबंध को बेहतर बनाकर हम अपराध पर नियंत्रण पा सकते हैं।

निरीक्षण के पश्चात डीआईजी पंकज कुमार ने बताया कि नियमित निरीक्षण के क्रम में उनके द्वारा एसडीपीओ कार्यालय का निरीक्षण किया गया है। एसडीपीओ सहित पुलिस अधिकारियों को विभिन्न बिंदुओं पर आवश्यक दिशा – निर्देश दिए गए हैं।
एसपी प्रमोद कुमार मंडल ने डीआईजी को जमुई जिला में कानून – व्यवस्था की हालिया स्थिति से वाकिफ कराया और उन्हें अहम जानकारी दी।

एसडीपीओ डॉ. राकेश कुमार ने डीआईजी को जमुई जिला में बेहतर पुलिसिंग के लिए हर संभव प्रयास किए जाने हेतु आश्वस्त किया। उधर डीआईजी के आगमन को लेकर पुलिस महकमा सजग और सचेत दिखा।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *