भूली। कोरोना संक्रमण के कठिन दौर को पूरी दुनिया ने देखा औऱ अब नया वेरियंट ओमिक्रोन के पांव पसारने के दौर में कोरोना से जंग जितने के लिए वेक्सिनेशन ही सहारा है।
भूली के आज़ाद नगर में समाजसेवी सुमेश कुमार साव उर्फ गामा कर पहल पर आज़ाद नगर सरकारी स्कूल में केम्प के माध्यम लोगों को वेक्सीन लगाया गया। सुमेश कुमार साव उर्फ गामा ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वेक्सीन लेना जरूरी है और हम लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे हैं। कोरोना संक्रमण काल मे लगे लॉक डाउन के दौरान आम जन जीवन कठिन दौर से गुजरा और सामाजिक दायित्व निर्वहन कर दौरान लोगों कर जीवन रक्षा के लिए संघर्ष किया। फिर से हम वो दौर न देखें इसके लिए वेक्सीन लेना जरूरी है जिससे लोगों के जीवन को बचाया जा सके।
आज़ाद नगर सरकारी स्कूल में कोविशिल्ड का दो सौ डोज दिया गया।