छत्तीसगढ़ / गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू के विधानसभा क्षेत्र में प्राथमिक शाला कोहिहापुरी के 26 बच्चे खराब खाद्य सामग्री चिक्की खाकर बीमार पड़ गए बच्चों का कहना है कि हम अपने घरों से रोजाना खाना खाकर आते हैं आज हमें कुछ देर बाद यहां फली से बना हुआ चिक्की खिलाया जाता है और बताते हैं कि यह पौष्टिक चीजें खाने से स्वास्थ्य ठीक रहता है परंतु आज गुरुवार के दिन प्राथमिक शाला कोलिहापुरी में जब चिक्की दिया गया तो बच्चों ने देखा फल्ली में सफेद सफेद कुछ दिख रहा था परंतु अध्यापक ध्यान नहीं दे पाए और सभी बच्चे बीमार पड़ गए ।
तभी प्रिंसिपल को सूचना मिली और वह तुरन्त एम्बुलेंस से दुर्ग सरकारी हॉस्पिटल लाया गया।मिडिया को जानकारी देते हुए बताया गया कि सभी कुपोषित बच्चे है और यह घर से कुछ भी नही खा कर नहीआते है और इनको हम खाना व चिक्की रोजाना देते है ।