अखिल झारखंड पिछड़ा वर्ग महासभा ( आजसू पार्टी ) ने पांच सुत्री मांग को लेकर किया एकदिवसीय उपवास कार्यक्रम

सिन्दरी / आज अखिल झारखंड पिछड़ा वर्ग महासभा (आजसू पार्टी ) द्वारा पांच सूत्री मांग को लेकर प्रखण्ड कार्यालय परिसर में एक दिवसीय उपवास कार्यक्रम राकेश गयाली की अध्यक्षता में की गई एवं संचालन प्रेम कुमार तिवारी ने किया।
मुख्य अतिथि प्रखण्ड प्रभारी रमेश मुनी एवं विशिष्ट अतिथि रामा शंकर तिवारी, नरेश महतो, महबूब आलम, आशीष तिवारी उपस्थित थें।
कार्यक्रम को सफल बनाने में सांसद प्रतिनिधि गौतम गोप, सुरेश महतो, शिवा प्रसाद, मुकेश महतो, पिंटु चौहान, शेख बंटी, राजेश गयाली, विकाश रजवार, अजय पासवान, विक्रम सोनार, गुंजन सिंह, शेख जब्बार, जनार्दन गोप, गणेश महतो, शेख विक्की, सुभाष प्रसाद, मनोज पाण्डेय, छोटु सिंह, रोहित शर्मा, सेमन्त गयाली, मनीष सिंह, सुरज उरांव, चन्दन चौहान, अशोक सिंह, हरी शंकर पाण्डेय, जलैंद्र महतो इत्यादी शामिल थें ।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *