15 वर्षों बाद पेंशन स्वीकृति पत्र मिलते ही रो उठी 75 वर्षीय बुजुर्ग
बुजुर्ग महिला को पेंशन स्वीकृति पत्र प्रदान करती डीआरडीए निदेशक एवं सीओ
गम्हरिया। सरकार आपके द्वार कार्यक्रम ने कई बुजुर्गों एवं जरूरतमंदों के जीवन में खुशियां ला दी है। गुरुवार को जगन्नाथपुर पंचायत में करीब एक दर्जन ऐसे लाभुकों को खुशियां मिली, जब डीआरडीए की निदेशक उमा महतो ने उन्हें पेंशन स्वीकृति पत्र प्रदान किया। इसमें एक बुजुर्ग 75 वर्षीय महेश्वरी पात्रा पत्र पाते ही खुशी से रोने लगी। कहा कि 15 वर्षों तक पेंशन का इंतजार करने के बाद आज मिला। कहा, हेमंत सोरेन ने बुढ़ापे का सहारा देकर मेरी उम्र बढ़ा दी है। इससे पूर्व जगन्नाथपुर पंचायत में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में 472 मामले का निष्पादन किया गया। कार्यक्रम का उदघाटन डीआरडीए की निदेशक उमा महतो, सीओ मनोज कुमार, मुखिया प्रभा देवी एवं पसस रजनी तिवारी ने संयुक्त रूप से किया।
सरकार पर बढ़ रहा आम जनता का विश्वास
इस अवसर पर उमा महतो ने कहा कि जरूरतमंदों के लिए सरकार आपके द्वार कार्यक्रम वरदान बनकर सामने आया है। ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से वंचित लोगों को अब घर बैठे ही लाभ मिलना शुरू हो गया है। कहा कि पेंशन के लिए बुजुर्गों को अब प्रखंड कार्यालय तक नहीं जाना पड़ रहा है, जबकि अन्य योजनाओं के लिए भी प्रशासन स्वंय लाभुकों के घरों में दस्तक देकर उनके बीच सरकार की सौगात बांट रहे हैं। निदेशक ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से सरकार एवं प्रशासन से राज्य की जनता सीधे जुड़कर अपनी समस्याओं को रखते हैं। इसमें बिचौलियों को कहीं जगह नहीं मिलने से कार्य संस्कृति में पारदर्शिता सामने आती है और सरकार के प्रति आम जनता का विश्वास मजबूत होता है। इस अवसर ओर सीओ मनोज कुमार ने कहा कि आम जनता को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाना ही सरकार का मकसद है।
534 में 472 का हुआ निष्पादन
सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का स्टॉल लगाकर प्रचार प्रसार के साथ वंचित लाभुकों को लाभान्वित किया गया। जिसमें मुख्य रुप से सामाजिक सुरक्षा पेंशन, बाल विकास परियोजना, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, कृषि, स्वास्थ्य, आपूर्ति ,पशुपालन ,जल एवं राजस्व जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं से जुड़े लाभुकों के आवेदनों का निष्पादन किया गया। इस अवसर पर कुल 534 आवेदनों में 472 का त्वरित निष्पादन किया गया। इसमें आपूर्ति 20, सामाजिक सुरक्षा 80, मनरेगा 47, आवास 55, जेएसएलपीएस 22, स्वास्थ्य 20, आय, आवास एवं जाति 20, श्रम 130, राजश्व 8, पशुपालन 28 के अलावा 104 लोगों को कोविड-19 का वैक्सीन दिया गया। ये थे उपस्थित
कार्यक्रम में जेएसएस दयानंद प्रसाद, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ. ज्योतिंद्र कुमार, बीपीआरओ मनोज झा, शंकर सतपति, बीसीओ बीरेंद्र रविदास, बीटीएम अंतिमा कुमारी, महावीर साहू, ग्राम प्रधान विनोद महतो, त्रिभुवन बेसरा आदि उपस्थित थे।