धनबाद। झरिया (असलम अंसारी) बाघ देगी बस्ती बरारी के निवासी भाजपा नेता अस्मत साहब के छोटे भाई जाकिर हुसैन पिता स्वर्गीय सदरूद्दीन साहब एवं बलियापुर संज्ञाय्या ताड़ निवासी मोहम्मद मुर्शीद अली के पुत्री नसीमा खातून के साथ शुभ विवाह हुआ। जिसमें मौलाना नूरुल हसन कासमी ने दूल्हा दुल्हन के निकाह पढ़ाई। और दूल्हा दुल्हन को मुबारकबाद पेश किए। इस मौके पर बरारी जामा मस्जिद के पेस इमाम हाफिज मुख्तार साहब भाजपा नेता जाहिद क्रांति जेएमएम नेता मोहम्मद इम्तियाज अंसारी मासस नेता मोहम्मद एजाज सदर मोहम्मद मुर्तजा अंसारी, खुर्शीद अंसारी, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद मुख्तार सिंदरी, मोहम्मद नसीम, मोहम्मद महाजन, मोहम्मद इस्लाम अंसारी मोहम्मद मुन्ना अंसारी जमील भाई के अलावा बलियापुर गांव के सदर सचिव के अलावा गणमान्य लोगों ने वर वधु को आशीर्वाद दिए। इस मौके पर असलम पत्रकार भी उपस्थित होकर दोनों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि इन लोगों को प्यार भरी जिंदगी की कामना करता हूं और इन लोगों को सदा जीवन हमेशा हमेशा खुशी से जिंदगी चलते रहे यही मेरी कामना है !