तेतुलमारी: बीसीसीएल के कतरास क्षेत्र संख्या चार के अंतर्गत तेतुलमारी पैच एकेडब्लू यूएम कोलियरी कतरास एरिया चार में संचालित बी0 एस0 माइनिंग आउटसोर्सिंग कंपनी से दिन के उजाले में कोयला चोरो द्वारा जबरन बड़े पैमाने में कोयले की चोरी का सिलसिला जोरो से जारी है।जिसका मुख्य कारण है कि खाश सिजुआ की ओर से माइंस के अंदर प्रवेश करने वाली मुख्य मार्ग पूरी तरह से खुली हुई है।जिसका फायदा कोयला चोर जोर शोर से उठा रहे हैं।और यही कारण है कि भारी संख्या में कोयला चोर आसानी से माइंस के अंदर प्रवेश कर काला हीरा कोयला की चोरी कर रहे हैं।जिससे राजस्व का भारी नुकसान हो रहा है।साथ ही उक्त स्थल पर परियोजना से सटे बस्ती खाश सिजुआ बस्ती के लोगों द्वारा कोयला चोरी करने के लिए इस तरह मगन रहते हैं कि माइंस के अंदर चलने वाली बड़े वाहनों के सामने भी कभी भी आ सकते हैं।यदि पुलिस और सीआईएसएफ जवानो द्वारा इसे नही रोका गया तो कभी भी अप्रिय घटना हो सकती हैं। पुलिस द्वारा कोयला चोरो के पर बड़ी करवाई नही की जाती हैं तो कभी भी दुर्घटना घट सकती है।यदि बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा सीआईएसएफ जवान की मदद से उक्त मार्ग को पूरी तरह से बंद कर दिया जाये तो राजस्व का नुकसान होने से बचाया भी जा सकता है और पुलिस के मदद से एक अप्रिय घटना होने से भी बचाया जा सकता है।और कोयला चोरो पर लागम भी लग सकती हैं।वही इस मामले में बीसीसीएल एरिया चार के एजीएम सतीश कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस और सीआईएसएफ की मदद से जल्द ही माइंस के अंदर प्रवेश करने वाले मार्ग को पूरी तरह से बंद किया जाएगा और कोयला चोरी में रोकथाम भी लगाई जाएगी।