सरायकेला :: खरसांवा प्रखंड अन्तगर्त रेन्गोगोड़ा गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय प्रांगण में ” श्रमिक विकास कल्याण कार्यक्रम” का आयोजन राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड (श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार) क्षेत्रीय निदेशालय -जमशेदपुर के तत्वावधान में किया गया। दो दिवसीय उक्त कार्यक्रम के समापन सत्र में सोमबार को बोर्ड के वरिष्ठ शिक्षा पदाधिकारी राज किशोर गोप ने अपने संबोधन में केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए इसका लाभ उठाने हेतु पंचायत, प्रखंड एवं जिला स्तरीय सरकारी तंत्र से सामंजस्य स्थापित करने को लेकर उपस्थित प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया।उन्होंने शिक्षा को विकास का मूल मंत्र बताते हुए कहा कि श्रम जगत के कल्याण में ही समता मुलक समाज का निर्माण निहित है,जिसके लिए बोर्ड प्रतिवद्ध है।
आगे उन्होंने कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रोन वाइरस पर गंभीर चिन्ता व्यक्त करते हुए इसे हल्के में ना लेने की सलाह दी।एवं आमजनो से अपील किया कि टीका ही इसका सर्वोत्तम बचाव है अतः स्वयं भी टिका लें एवं दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने की बात कही। कार्यक्रम का संचालन बोर्ड के कार्यक्रम समन्वयक हेमसागर प्रधान ने किया । उन्होंने आधार कार्ड में संशोधन के तरीके,डिजीटल इंडिया एवं ई-श्रम कार्ड निबन्धन प्रक्रिया के बारे में प्रतिभागियों को बताया।इस कार्यक्रम में 80 महिला एवं पुरुषों ने भाग लिया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जेएसएलपीएस बुरुडीह पंचायत कॉर्डिनेटर बेबी प्रधान, महिला समिति के सुभद्रा देवी,रीना महतो,चंचला देवी,शिक्षक गोपीनाथ प्रधान,शिक्षिका अन्नपूर्णा महतो,सामाजिक कार्यकर्ता मिथुन प्रधान,आशीष प्रमाणिक आदि का विशेष योगदान रहा।