बाबा साहब का राष्ट्र के प्रति योगदान और कुर्बानी को भुलाया नहीं जा सकता- सुबल दास
धनबाद। झरिया (असलम अंसारी) बहुजन मंच के बैनर तले मंच के संयोजक सह बसपा नेता,झारखंड के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुबल दास के नेतृत्व में आज बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी का 65 वां महापरिनिर्माण दिवस डीआरएम चौक, धनबाद स्थित उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण कार्यक्रम किया गया। श्री दास ने वहां उपस्थित जनसमूह को अपने संबोधन में कहा कि संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर का राष्ट्र के प्रति अमूल्य व असीमित योगदान और कुर्बानी को कदापि भूलाया नहीं जा सकता। उनका आदर्श और विचार आज के दिन और प्रासंगिक बन गया है। हमें उनके बताए रास्ते पर आज सभी समुदाय व सभी वर्गों के लोगों को चलकर उनके अधूरे सपनों को पूरा करने की जरूरत है, जो उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी। कार्यक्रम में मंच के कोषाध्यक्ष रामप्रसाद दास, लालमोहन राम, राज कुमार, सुनील कुमार रविदास, शिव कुमार दास, जितेंद्र रविदास, अशोक कुमार रजक, धीरेंद्र चंद्रवंशी, आशीष शर्मा, आकाश बाउरी, प्रकाश बाउरी, अशोक कनोजिया, कुमार, मोहम्मद ताहिर अंसारी, असलम अंसारी, निर्मल हांसदा, बाबूजन मरांडी, महादेव गोप उपस्थित थे।
Categories: