धनबाद / भूली कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट ने झारखंड सरकार की चिंता बढ़ा दी है. कोरोना के इस नए वेरिएंट को लेकर भारत में कई जगहों पर खास अलर्ट जारी किया गया है. इसलिए झारखंड में सख्ती भी बढ़ा दी गई है. इसी को लेकर आज धनबाद नगर निगम के ब्रांड अंबेस्टर अनिता मजूमदार ने भूली बस्ती मैं आकर सर्वे किया। आपको बता दे कि सर्वे में देखा गया कि भूली बस्ती के कई लोगो को वैक्सीन का 2nd डोस नही लगा है और कई लोगो का तो 2nd डोस का डेट भी पार हो गया है अनिता मजूमदार ने कहा कि इस बस्ती में जितने लोगों का कोरोना वैसिन का सेकंड का डेट पार हो गया उन लोगो को जितना जल्दी हो लग सके इसके लिए मैं सी एस से बात करूंगी सभी लोगों को वैक्सीन उपलब्ध करूंगी और बहुत ही जल्द डोर टू डोर वैक्सीनेशन का कैंप लगाऊंगी जिससे लोगों को भीड़ में ना जाना पड़े और घर पर ही सभी को वैक्सीन लग जाए इस तरह का डोर टू डोर वैक्सीनेशन कैंप अभी लगातार चलेगा जिससे यह होगा कि जिनको भी वैक्सीन का 2nd डोज नहीं लगा हो उनका लग सकेगा और कोई भी इससे वंचित नहीं रहेंगे हम लोगों को एक ही प्रयास है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन दिलवा सके।वही मौके पर वार्ड नंबर 16 के पूर्व पार्षद अशोक यादव, दीपक महतो सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।