सिन्दरी / सोमवार को रोहड़ाबाँध सिन्दरी चौक पर संविधान निर्माता बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की आदमकद प्रतिमा पर भाजपा नेता सह पूर्व पार्षद दिनेश सिंह ने माल्यार्पण कर 65 वाँ महापरिनिर्वाण दिवस मनाया।भाजपा नेता ने उनके जीवन पर विशेष चर्चा करते हुए कहा कि दलितों के मसीहा बाबासाहेब एक विख्यात सामाजिक कार्यकर्ता, अर्थशास्त्री, कानूनविद, राजनेता और समाज सुधारक थें। उन्होंने दलितों और निचली जातियों के अधिकारों के लिए छुआछूत और जाति भेदभाव जैसी सामाजिक बुराइयों के खिलाफ संर्घष किया था। उन्होंने भारत के संविधान को तैयार करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान भी दिया था। डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का एकमात्र लक्ष्य समाज में व्याप्त विषमता और अपराजिता का अंत करना था। हिंदू धर्म में व्याप्त जाति प्रथा पर उन्होंने तीखे प्रहार किए। कुछ ही समय में वह दलितों के लोकप्रिय नेता के रूप में उभर कर आगे आये।श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में सोनाराम रजक, बुधन राम, बलबीर जेदिया, शिवपूजन राम, ओमप्रकाश सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहें।