सरायकेला : कांग्रेस मे ज़िला अध्यक्ष रह चुके ईचागढ़ के पूर्व भाजपा विधायक साधु चरण महतो के घर पहुंचकर पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने कहा कि एक भाई को खोने का दुख है मुझको याद है कि साधु महतो मकर में कई बार मेरे आवास आकर गुडपीठा पहुंचाया है वो आज हमारे बीच नही है इसकी कमी पूरे इलाके की जनता को होगी और इनकी कमी को पूरा करना भी मुमकिन नही प्रतीत हो रहा है आज साधु महतो के परिवार से मिल कर श्री कोड़ा ने कहा की मैं आपके पूरे परिवार के साथ हूँ ।
सत्र होने के कारण सांसद गीता कोड़ा जी नही पहुंच पाई है और जल्द ही उनके क्षेत्र में आने के बाद यह आएंगी । जानकारी हो कि दिवंगत पूर्व विधायक साधु चरण किडनी की बीमारी से ग्रसित थे । आज यहां श्रद्धांजलि देने के लिए यहा पर कांग्रेस के ज़िला प्रवक्ता प्रकाश राजू झामुमो के जिला अध्यक्ष सुबेन्धु महतो , अमन प्रसाद , मोतीलाल गोड़ , चरणपाल सिंह, चंदन मिश्रा, धरमराज सिंह रितेश पासवान आदि मौजुद थे ।